Israel War: गाजा के समर्थन में यमन ने दागे इजराइल पर रॉकेट, पहले भी कर चुका है गाजा का समर्थन!
Nov 08, 2023, 21:42 PM IST
Israel Palestine War: यमन की तरफ से इजराइल पर रॉकेट दागे गए हैं. देर रात यमन की तरफ से होशी ने इजराइल पर ड्रोन और रॉकेट इजराइल पर दागे, गाजा पर हो रहे हमले का विरोध करते हुए यमन ने इजराइल पर हमले किए हैं. इससे पहले भी 30 अक्टूबर को होसी ने इजराइल पर रॉकेट दागे थे.