Israel: लेबनान के बाद इजराइल में हुआ रॉकेट हमला, 34 रॉकेट को एक साथ किया फायर!
Israel-Palestine conflict: लेबनान के बाद इजराइल में रॉकेट हमले की खबर सामने आ रही है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आग और धुएं की लपटे देखी जा सकती है.दावा किया गया है कि करीब 34 रॉकेट को एक साथ फायर किया गया. ज़ी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.