Video: महफूज जगह भेजने के नाम पर इजराइली सेना ने की फिलिस्तीनियों के साथ गद्दारी, हमास हुआ आगबबूला!
Oct 14, 2023, 18:21 PM IST
Isreal Palestine War: इजराइल ने नॉर्थ गाजा में बसे फिलिस्तीनी लोगों को 24 घंटे में वहां से किसी महफूज जगह पर जाने का फरमान दिया था. अब हमास दावा कर रहा है कि जब वह लोग अपने बीवी-बच्चे को लेकर वहां से निकलने लगे तो इजराइल ने उनपर बम बरसा दिया. हमास ने कहा कि इस हमले में 70 लोगों की जान चली गई. देखें रिपोर्ट