Video: इज़राइल से सही सलामत वापस वतन लौटने के बाद कुछ इस अंदाज में किया लोगों ने सरकार का शुक्रिया!
Oct 15, 2023, 15:46 PM IST
What is Operation Ajay: ऑपरेशन अजय के जरिए इज़राइल में फंसे भारतीय को वापस अपने वतन लाने का काम जारी है. इस कड़ी में अबतक 644 लोगों को सुरक्षित भारत लाया जा चुका है. उन सभी यात्रियों ने भारत सरकार का आभार जताया है. इज़रायल से भारत आए ललित ने कहा कि मैं वहां फंसा हुआ था. मेरी पढ़ाई पूरी हो गई थी, लेकिन मेरी फ्लाइट बार-बार कैंसिल हो रही थी. मैं वहां अपनी पत्नी और बेटी के साथ इजराइल में फंस गया था, लेकिन अब भारत सरकार की पहल की वजह से मैं अपने देश सुरक्षित पहुंच गया हूं. इसके अलावा प्रीति शर्मा ने कहा कि "इज़राइल में भारतीय मूल के कई लोग हैं और मैं धन्यवाद करती हूं कि भारत सरकार ने इस ऑपरेशन के तहत वहां पर फंसे लोगों को निकाला..."