`इंडिगो` में हुआ इसरो चीफ का भव्य स्वागत, अटेंडेंट ने कहा देश का नाम रौशन करने के लिए शुक्रिया!
Sep 01, 2023, 18:39 PM IST
S Somnath Indigo: 23 अगस्त के दिन इसरो ने चांद पर चंद्रयान-3 की कामयाब लैंडिंग कराई थी. इस काम के बाद से पूरे देश में इसरो चीफ एस सोमनाथ (S Somnath) और तमाम वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ हो रही है. अभी कुछ दिन पहले इसरो के चीफ एस सोमनाथ इंडिगो की फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे. ऐसे में जब अटेंडेंट ने उनको देखा तो खुशी से झुम उठी और फिर लोगों के साथ मिलकर उनकी जमकर तारीफ की और उनका स्वागत किया. लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. देखें वीडियो