ISRO: गगनयान टीवी-डी1 मिशन की सफलता पर एस. सोमनाथ ने जाहिर की खुशी, लॉन्चिंग का वीडियो आया सामने!
Oct 23, 2023, 10:51 AM IST
Gaganyaan Mission: इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO) ने शनिवार सुबह 8 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से गगनयान टीवी-डी1 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. टीवी-डी1 मिशन की सफलता पर ISRO प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि "मुझे गगनयान टीवी-डी1 मिशन की सफलता की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है". उन्होंने अपने सभी सहयोगियों का भी शुक्रिया अदा किया है.