LVM3 Rocket: ISRO ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट, मौजूद है 36 सैटेलाइट
Mar 26, 2023, 14:07 PM IST
India's largest LVM3 Rocket: आज देश के लिए बेहद गौरव का दिन है, और इसकी वजह है ISRO, दरअसल ISRO ने भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट लॉन्च कर दिया है. श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 36 सैटेलाइट वाला रॉकेट को लांच किया है, ये इतिहास के पन्नों में ISRO को एक नए मुकाम पर लेकर जाएगा. देखें वीडियो