Robin Minz: IPL में खेलने वाले झारखंड के पहले ट्राइबल खिलाड़ी बने रॉबिन मिंज, गांव में खुशियों का माहौल!
Dec 21, 2023, 23:47 PM IST
Robin Minz: झारखंड के गुमला का एक खिलाड़ी अब IPL में खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. दरअसल रॉबिन मिंज नाम के एक ट्राइबल खिलाड़ी का चयन आने वाले IPL के लिए हुआ है. रॉबिन मिंज गुमला का रहने वाला है. उसने अपनी प्रतिभा से पूरे देश में अपना नाम रौशन कर लिया है. रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने ऊंची बोली लगाते हुए 3.6 करोड़ में खरीदा है. इस खबर से पूरे गांव में खुशी का माहौल है. देखें वीडियो