Femina Miss India: इतिहास में पहली बार मणिपुर में होगा फेमिना मिस इंडिया 2023 का ग्रैंड फिनाले!
Apr 07, 2023, 19:49 PM IST
Femina Miss India 2023 grand finale: पूर्वोत्तर भारत के इतिहास में पहली बार फेमिना मिस इंडिया 2023 ग्रैंड फिनाले की मेजबानी मणिपुर कर रहा है. इस का अयोजन इसी महीने की 13 तारीख को किया जाएगा. जिसके लिए तमाम मॉडल्स पूरी तरह से तैयार है. इसी बीच एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें मणिपुर की पारंपरिक लोक गीत के साथ मॉडल्स का स्वागत किया जा रहा है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी प्रतियोगियों का हार्दिक स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने अपने फेस बुक पेज पर लिखा "फेमिना मिस इंडिया के सभी प्रतियोगियों का ढेर सारी शुभकामनाएं, मैं तमाम प्रतियोगियों का संस्कृति की भूमि और भारतीय खेलों के पावरहाउस मणिपुर में हार्दिक स्वागत करता हूं".