`निर्भया गैंगरेप को आज 10 साल हो गए, मगर अब तक कुछ नहीं बदला`- स्वाति मालीवाल
Nirbhaya gangrape: आज 16 दिसंबर 2022 है और आज से 10 साल पहले 16 दिसंबर 2012 को देश की राजधानी में जो घटना घटी थी उसे सोचकर लोगों के रोगटे खडे हो जाते हैं, जी हां मैं बात कर रहा हूं "निर्भया गैंगरेप की, जिसके सभी गुनाहगारों को सजा तो मिल गई लेकिन देश में कुछ नहीं बदला आज भी लड़किया दिल्ली में खुद को सेफ महसूस नहीं करती है, ऐसा कहा है दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने, सुनिए उन्होंने क्या कहा?