भारतीय खिलाडियों के लिए आम बात है दोहरा शतक, अब तक पांच खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा!
Double Century: एक वक्त था जब किसी खिलाड़ी के लिए शतक लगाना बड़ी बात थी, लेकिन लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए शतक तो आम बात थी ही अब दोहरा शतक भी एक नार्मल बात हो गई है. कल भारत और न्यूजीलैड़ के बीच पहले वनडे में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखवा लिया, Shubman Gill से पहले भारत के Sachin Tendulkar- 200* (147), Virender Sehwag- 219 (149), Rohit Sharma- 209 (158), Rohit Sharma- 264 (173), Rohit Sharma- 208* (153), Ishan Kishan- 210 (131) ये कारनामा कर चुके हैं.. देखें