48 घंटों से जारी है आजम खान के घर पर आईटी की जांच, रामपुर से लखनऊ तक मचा हड़कंप!
Sep 14, 2023, 15:07 PM IST
Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के घर के साथ-साथ कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था. आज छापेमारी का दूसरा दिन है. आजम खान के अलावा आयकर की टीम ने उनकी बहन के घर पर भी छापेमारी की. 40 लोगों की एक पूरी टीम आजम खान के घर पर मौजूद हैं. बुधवार से शुरू हुई जांच अब तक जारी है. आयकर विभाग ने मीडिया के सवालों का जवाब देने से भी मना कर दिया है.