`निर्भया फंड` से गाड़ी खरीदना शर्म की बात- सपा नेता जया बच्चन
Dec 12, 2022, 14:31 PM IST
Jaya Bachchan Statement: सुबह से एक खबर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है दरअसल मामला है 'निर्भया फंड' से गाड़ी खरीदने का, तमाम मीडिया इस बात का दावा कर रही है कि एकनाथ शिंदे के विधायकों को Y+ सुरक्षा प्रदान करने के जो गाडियों खरीदी गई है, उसमें 'निर्भया फंड' के पैसों का इस्तेमाल किया गया है, इस पर सपा नेता जया बच्चन ने कहा है कि ये बेहद शर्मनाक फैसला है, उन तमाम नेताओं को माफी मांगनी चाहिए....