झारखंड बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी, मेहनत और लगन से बना किसान का बेटा जिला टॉपर!
JAC 12th Result 2024 OUT Live : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटरमेडिट का रिजल्ट जारी कर दिया है. पलामू के लेस्लीगंज के रहने वाले एक किसान के बेटे अमित कुमार मेहता ने राज्य में टॉप 4 में जगह बनाई है. अमित मेहता ने 477 नंबर लाकर इंटर साइंस में पूरे झारखंड में चौथा स्थान प्राप्त किया है. अमित की सफलता पर परिवार और कॉलेज में जश्न का माहौल है. पाटन के बीएस इंटर कॉलेज में भी छात्र अमित समेत जिले में टॉप 10 में स्थान बनाने वाले मंटू प्रसाद, नेहा मेहता, शुभम कुमार और मनीषा कुमारी समेत अन्य टॉपरों को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. देखें वीडियो