Video: शराबी टीचर की बच्चों ने लगाई ऐसी क्लास, उतर गया सारा नशा!
Jagdalpur: बस्तर विकासखंड के प्राथमिक शाला पली भाटा में शराबी शिक्षक पर स्कूली बच्चों ने चप्पलों की बारिश कर दी. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. घटना शनिवार की बताई जा रही है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शिक्षक के स्कूल में शराब पीकर आने से स्कूली बच्चे काफी परेशान थे. शनिवार को शिक्षक अपनी बाइक से जैसे ही स्कूल पंहुचा बच्चों ने शिक्षक पर चप्पलों की बारिश कर दी. शिक्षक का नाम उदय ठाकुर है पहले भी इस शिक्षक की शिकायत संबंधित विभाग को स्थानीय लोगों ने की थी. बस्तर ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकनाथ नाग ने फोन पर घटना की जांच करने की बात कही है.