Jagdeep Dhankhar: TMC सांसद द्वारा अपने ऊपर बने मजाक पर भड़के जगदीप धनखड़, सदन में कह दी बड़ी बात!
Dec 19, 2023, 23:07 PM IST
Jagdeep Dhankhar Mimicry: संसद के शीतकालीन सत्र से सस्पेंड हुए तमाम विपक्षी सांसद संसद परिसर में धरना दे रहे थे. इस बीच वह लगातार सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. लेकिन उन तमाम विरोधी नारों के बीच टीएमसी के एक सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारना शुरू कर दिया और फिर उनकी मिमिक्री भी की. इस हरकत को वहां मौजूद तमाम नेता देख रहे थे, और जोर-जोर से हंस भी रहे थे. बीजेपी का ये भी आरोप लगाया है कि कल्याण बनर्जी की उस हरकत को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोबाइल से कैद कर रहे थे. इन तमाम चीजों को टीवी पर राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने भी देखा और सदन में अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि "गिरावट की कोई हद नहीं है. मैंने एक वीडियो देखा टीवी पर एक बड़े नेता वीडियो बना रहे थे आपके, जब एक दूसरे सांसद नकल निकाल रहे थे. सदबुद्धि आए उनको. कुछ जगह तो बख्शो." उन्होंने आगे कहा कि मेरी अवहेलना की गई है. मेरे बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया गया, मेरी पोजीशन का मजाक उड़ाया गया, मेरे कृषि बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया गया. देखें वीडियो