कांग्रेस की `जय भारत सत्याग्रह` की शुरुआत आज से, राहुल गांधी की सदस्यता जाने के विरोध में लिया ये फैसला!
Mar 29, 2023, 10:49 AM IST
What is Jai Bharat Satyagraha: आज से कांग्रेस पूरे भारत में जय भारत सत्याग्रह की शुरुआत करने जा रही है. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहा है.जय भारत सत्याग्रह 8 अप्रैल तक चलेगा, जिसने कांग्रेस के तमाम बड़े नेता, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष हिस्सा लेंगे. इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने लाल किले के पास जुलूस रैली निकाला था.