संभल के बाद मुरादाबाद के जैन मंदिर की सफाई, 40 साल से बंद; हो गया था खंडहर!
Moradabad Jain Temple: संभल के बाद अब मुरादाबाद में 40 साल से बंद पड़े जैन मंदिर को खुलवाया गया है. जिला प्रशासन खुद इसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेकर करवा रहे हैं. इस दौरान काफी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद थी. इलाके के हिंदू-मुस्लिम दोनों मंदिर के खुलने से काफी खुश नजर आ रहे थे. लोगों का कहना था कि मंदिर के खाली जगह को सामाजिक कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इस बारे में बात करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि जल्द साफ-सफाई का काम करवाकर यहां लाइब्रेरी या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा.