Jalaun: जालौन में लड़की की हत्या करने वाले पर एक और आरोप, SHO की पिस्टल से किया पुलिस वाले पर हमला!
Apr 18, 2023, 10:28 AM IST
Crime in Jalaun: कल यूपी के जालौन में परीक्षा देकर लौट रही 22 साल की एक छात्रा की दो लोगों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा BA Part 1 की परीक्षा देकर अपने घर लौट रही था, जालौन पुलिस ने बताया कि राज अहिरवार उर्फ आतिश और रोहित उर्फ गोविंदा ने इस घटना को अंजाम दिया है, लेकिन अभी खबर आ रही है कि दोनों अरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया है. आरोपी ने SHO की पिस्टल से पुलिस पर कर दिया, पुलिस आरोपी को घटना स्थल पर लेकर गई थी. लेकिन वहां उसने पुलिस की रिवॉल्वर छीन पर पुलिस पर ही हमला कर दिया.