Jama Musjid Shahi Imam: क्यों बुखारी परिवार के लोग ही बनते हैं जामा मस्जिद के शाही इमाम?
Feb 22, 2024, 19:49 PM IST
Jama Musjid Shahi Imam: दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद एक बार फिर से एक बड़े बदलाव की गवाह बनने जा रही है. आने वाली 25 फरवरी को जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी अपने बेटे सैयद उसामा शाबान बुखारी को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने वाले हैं. ये परंपरा पिछले 400 सालों से चली आ रही है, और पिछलें 400 सालों से यह पद बुखारी परिवार के पास ही है. किसी ने भी आज तक इस पद के लिए अपनी चुनौती पेश नहीं की, इसलिए बिना किसी विरोध के बुखारी परिवार के लोग ही अपना उत्तराधिकारी चुन लेते हैं. जामा मस्जिद के शाही इमाम अपने जीते जी अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हैं ताकि उनके पद से हटते ही नया शाही इमाम इस जिम्मेदारी को निभाना शुरू कर दें.