हंगामे के बाद पुलिस छावनी में बदला जामिया कैंपस, दीवाली मनाने को लेकर भिड़े थे दो गुट!
JMI Delhi Campus: दिल्ली की मशहूर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कल दीवाली मनाने को लेकर दो समूहों के बीच आपस में झड़प हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की एक बड़ी टीम कैंपस पहुंच गई और पूरे कैंपस को घेर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रो. शकील अहमद ने बताया कि "मंगलवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने जामिया का माहौल खराब करने की कोशिश की थी, जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है"