भोले बाबा के लोगों से पहले जमीयत उलमा-ए-हिंद पहुंचा हाथरस पीड़ितों की मदद करने, हैरान रह गए कट्टरपंथी!
Jamiat Ulema Hind Helps Hatras Victim: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रतिनिधिमंडल ने हाथरस घटना के दूसरे ही दिन हाथरस का दौरा किया इसके बाद आज प्रतिनिधिमंडल का यह तीसरा दौरा था. वो सोखना गाँव पहुंचा, जहां एक ही घर के तीन लोग इस घटना में मारे गए थे, प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों के परिजनों से मिलकर आर्थिक सहायता के साथ-साथ मौलाना मदनी का यह संदेश भी सुनाया, जिसमें उन्होंने कहा है कि "इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं, हमसे जो बन सका वो कर रहे हैं. अल्लाह आपको इस दुख को सहने का धैर्य और सब्र दे".