Jammu And Kashmir: LOC पर भारतीय सेना ने नाकाम की पाकिस्तान दरअंदाज़ी की कोशिश
Jun 25, 2023, 10:28 AM IST
Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान दरअंदाज़ी की कोशिश नाकाम रही है. तीन पाकिस्तान दरअंदाज़ों को हलाक किया गया है. पाकिस्तान ने दरअंदाजों को आम शहरी बताया है. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.