International Yoga Day: जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने बताए योग के फायदे...
Jun 21, 2023, 11:35 AM IST
International Yoga Day: जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने अनंतनाग के श्री रामकृष्ण महासमेलन आश्रम का दौरा किया. इस दौरान एलजी ने योगा शिक्षण शिविर का भी दौरा किया. उन्होंने ये भी कहा कि योगा हमारे तनाव के स्तर को भी कम करने में मदद करता है और कही न कही जिंदगी को आसान बनाता है. देखें