Poonch Terror Attack: सेना पर हमले के बाद बढ़ाई गई पुंछ की सुरक्षा व्यवस्था, हिरासत में 30 लोग!
Apr 24, 2023, 11:49 AM IST
Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पिछले गुरुवार को सेना पर हुए हमले के बाद सुरक्षा को और मजबूत कर दिया है, लगातार लोगों की तलाशी ली जा रही है. सेना पर हमले के बाद हमलावर शहीद जवानों के हथियार भी लेकर फरार हो गए. सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में दो परिवार को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं इससे पहले 30 और लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.