Footbridge Collapsed: जम्मू-कश्मीर में बैसाखी सेलिब्रेशन के दौरान बड़ा हादसा, फुटब्रिज गिरने से 6 लोग घायल!
Apr 14, 2023, 17:14 PM IST
Footbridge Collapsed in Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बैसाखी सेलिब्रेशन के दौरान बड़ा हादसा, जहां फुटब्रिज गिरने के कारण कई लोग जख्मी हो गए हैं. उधमपुर के SSP डॉ.विनोद ने बताया कि चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम में बैसाखी उत्सव के दौरान ये हादसा हु्आ है, घटनास्थल पर पुलिस और रेस्क्यू पहुंच चुकी है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.