Video: मां ने कहा था बड़े होकर पायलट बनना और मुझे हज पर ले जाना, 25 साल बाद बेटे ने किया मां का सपना पूरा!
Apr 29, 2023, 21:21 PM IST
Jammu Kashmir News: कहते हैं कि मां के दिल से निकली दुआ जरूर कबूल होती है, इसलिए हमेशा मां को खूश रखना चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए ताकि वह हमेशा आपके लिए दुआएं करती रहे, मां के पैरों तले जन्नत है और ऐसा कहा जाता है कि अगर आप नमाज में भी है और आपकी मां आपको आवाज दे रही है तो नमाज छोड़कर आप अपनी मां की बात सुने, जो लोग अपनी मां की बात मानते है वह दुनिया में बहुत कामयाब होते हैं. ऐसा ही एक वाकिया जम्मू कश्मीर से सामने आया है जहां एक शख्स अपनी मां के 25 साल पुराने सपने को पूरा करने के लिए रात दिन लगा दिया, दरअसल जम्मू कश्मीर के एक शख्स जिसका नाम आमिर है उनकी मां ने एक सपना देखा था कि उसका बेटा बड़ा होकर पायलट बनेगा और उसे हज पर लेकर जाएगा, आमिर ने अपनी मां के सपने को पूरा किया और अब वह अपनी मां को अपने फ्लाइट में बिठाकर हज पर लेकर जा रहा है.