Assembly Chunav 2024: धारा 370 की वजह से जम्मू कश्मीर बर्बाद हो गया- अनुराग ठाकुर
Assembly Chunav 2024: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मुझे लगता है कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को जवाब देना चाहिए. ये तीनों पार्टियां (PDP, NC, कांग्रेस) राजनीतिक दल है जिन्होंने 70 साल तक जम्मू-कश्मीर का बंटाधार किया है. धारा 370 नेहरू जी की सबसे बड़ी भूल थी, जिसने जम्मू-कश्मीर को पिछड़ने के लिए मजबूर कर दिया, आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दिया. यही धारा 370 के कारण 45000 लोगों की हत्याएं तक हो गई. सैनिकों की शहादत हुई, न जाने कितने जख्म पंडित नेहरू जी और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर को दिए हैं. उन जख्मों को भरने का काम, सुधार करने का काम बीजेपी ने धारा 370 हटाकर किया है.