Jammu & Kashmir Election: कांग्रेस के साथ गठबंधन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
Jammu & Kashmir Election: आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हम यह लड़ाई जम्मू-कश्मीर रियासत के साथ मिलकर लड़ रहे हैं और इसलिए हमने पिछले दिनों कांग्रेस के साथ गठबंधन किया हालांकि ये गठबंधन हमारे लिए आसान नहीं था. हमने बहुत मुश्किल समय देखा है. बिना किसी वजह नौजवानों को सताया गया, तंग किया गया. अंधाधुंध PSA का इस्तेमाल हुआ. हमने अपने हलफनामें में वादा किया है कि अगर हमारी हुकूमत आई तो हम जम्मू-कश्मीर से PSA का कानून हटा देंगे, सख्ती और जुल्म के अलावा पिछले 5-6 सालों में हमने कुछ नहीं देखा."