फिर से आया Artical 370 पर महबूबा मुफ्ती का बयान, कहा खुदाई हुक्म नहीं है सुप्रीम कोर्ट का फैसला!
Dec 18, 2023, 14:56 PM IST
Article 370: 11 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 पर अपना फैसला सुनाया था. इस फैसले पर बहुत से राजनैतिक नेताओं ने अपनी-अपनी टिप्पणी दी थी. अब इस फैसले पर कश्मीर के पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का बयान आया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि "सुप्रीम कोर्ट का फैसला खुदाई हुक्म नहीं है. हम उम्मीद नहीं हारेंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे."उन्होंने यह भी कहा है कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज ने कहा था कि असेंबली सिफ़ारिश के बिना अनुच्छेद 370 नहीं हट सकता है. इसके लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को जानी और माली दोनों तरह से काफी नुकसान हुआ है. हम उनकी कुर्बानी को जाया नहीं जाने देगें.