बर्फ की सिल्लियों में बदला `डल झील`, श्रीनगर का तापमान पहुंचा माइनस 7 डिग्री के नीचे!
Jammu & Kashmir Tempreture: देश में कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है. जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाके भी बर्फ की चादरों से ढक गए हैं. श्रीनगर का तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में कश्मीर की शान डल झील का पानी भी पूरी तरह से बर्फ में बदल गया है, जिसकी वजह से शिकारा भी अपने जगह पर रुक गई है. देखें वीडियो