Bihar: बिहार के गांधी मैदान से तेजस्वी का हुंकार, रैली में भीड़ देख परेशान हुए बीजेपी नेता!
Mar 05, 2024, 11:50 AM IST
Jan Vishwas Rally in Bihar: पटना में आयोजित जन विश्वास रैली के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार पहुंच चुके हैं. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी नजर आए. इस दौरान मंच से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "जहां तक मेरी नज़र जा रही है केवल लोग ही लोग दिख रहे हैं. पटना के सड़कों पर भी लोग मौजूद हैं. प्रशासन ने रात भर तंग किया लेकिन आप सब यहां पहुंचे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी हमारे चाचा हैं, हम उनका आदर-सम्मान करते हैं लेकिन ये वही नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने कहा था कि तेजस्वी नौकरी कहां से देगा, और सैलेरी अपने बाप के पास से लाएगा, लेकिन हमने इसी गांधी मैदान से 2 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा था. जो काम नीतीश कुमार पिछले 17 सालों में नहीं कर पाए, हमने 17 महीने में करके दिखा दिया. देखें वीडियो