Janhvi Kapoor hot saree: धड़क की हिरोईन को देख फैंस की धड़कन हुई तेज!
Aug 28, 2022, 18:33 PM IST
Janhvi Kapoor's Sparkly White Saree: श्रीदेवी की बेटी और लाखों दिलों की धड़कन जाह्नवी कपूर अपने अदाओं से फैंस को घायल करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर भी जाह्नवी काफी एक्टिव रहती हैं इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जाह्नवी ने बेहद हॉट साड़ी पहना और फोटोशूट कराया जिसको देख लोगों की नींदे उड़ गई, जाह्नवी के फैंस ने इस वीडियो को जमकर शेयर किया और लगातार लोग इस वीडियो पर लाइक और कमेट्स का सिलसिला जारी है.