Jannat Zubair ने फैंस के साथ ली सेल्फी; देखिए, Video
Mar 16, 2024, 20:01 PM IST
Jannat Zubair Video: जन्नत जुबैर न सिर्फ सोशल मीडिया पर , बल्कि इवेंट में भी अपने फैंस के साथ काफी मस्ती करती हैं. इसकी ताजा मिसाल सामने आई है, जब जन्नत ने एक इवेंट के दौरान अपने फैंस को मायूस नहीं किया और उनके साथ जमकर सेल्फी ली. इस दौरान जन्नत ब्लैक ड्रेस में बेहद हसीन लग रही थीं. सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज की खूब तारीफ हो रही है.