जंतर-मंतर पर पुलिस ने पहलवानों के उखाड़े तंबू, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
May 28, 2023, 13:42 PM IST
नई संद के सामने आज महापंचायत करने की कॉल देने वाले पहलवानों को पुलिस ने संसद भवन पहुंचने से पहली हिरासत में ले लिया है. इस दौरान पुलिस और पहलवानों के बीच नोकझोक देखने को मिली. साथ ही साक्षी मलिक ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें जंतर-मंतर पर लगे पहलवानों के मार्चों को भी उखाड़ते हुए दिखाया जा रहा है. साक्षी मलिक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"सभी पहलवानों और बुजुर्गों माताओं को हिरासत में लेने के बाद अब पुलिस ने जंतर मंतर पर हमारा मोर्चा उखाड़ना शुरू कर दिया है. हमारा सामान उठाया जा रहा है. ये कैसी गुंडागर्दी है " आप भी देखिए VIDEO.