Video: इंसान से कुत्ता बनने के लिए शख्स ने खर्च किए 11 लाख रुपये, किया बचपन के सपने को पूरा!
Aug 01, 2023, 12:48 PM IST
Japan Dog Costume: सोशल मीडिया पर जपान के एक शख्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक कुत्ते के रूप में नजर आ रहा है. दरअसल इस शख्स ने 11 लाख रुपये खर्च करके अपने आप को जानवर के रूप में ढाल लिया है. शख्स से बात करने पर पता चला कि जानवर बनने का सपना उसका बचपन से था, जिसे बड़ा होकर उसने पूरा किया. देखें वीडियो