Jashn E Kashmir In Kulgam: कुलगाम में जश्न-ए-कश्मीर सांस्कृतिक उत्सव का किया गया आयोजन, ज़िले के तमाम कलाकारों ने लिया भाग
Nov 12, 2022, 19:07 PM IST
Cultural Festival Organized In Kulgam: कश्मीर के कुलगाम में जश्न-ए-कश्मीर सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया है. उत्सव कश्मीर की पारंपरिक कला को बढ़ावे देने के लिहाज़ से किया गया है. उत्सव का आयोजन ज़िला प्रशासन और शाह कलंदर थिएटर ने किया है, जहां कुलगाम के तमाम कलाकारों ने भाग लिया है. उत्सव में कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे