Who Will Replace Bumrah: टी-20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान
Oct 15, 2022, 11:05 AM IST
T20 World Cup: आज हम टी 20 वर्ल्ड कप से जुड़ी बड़ी खबर बताने वाले हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है. टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को बुमराह की जगह टीम इंडिया के मेन स्क्वाड में जगह मिली है. बता दें कि बुमराह चोट की वजह से टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे और अब शमी को उनकी जगह मौक़ा मिला है. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी भी ख़राब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी. लेकिन उन्हें कोविड-19 हो गया था जिसकी वजह से वो सीरीज में नहीं खेल पाए. मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीक़ा के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी फिट नहीं हुए और अब वो टी20 स्क्वाड में शामिल कर लिए गए हैं. इससे पहले शमी को स्टैंड बॉय खिलाड़ियों में रखा गया था. लेकिन बुमराह की चोट ने उन्हें मेन स्क्वाड में अब जगह दिला दी है. मोहम्मद शमी को चुनने की बड़ी वजह उनका ऑस्ट्रेलिया में अनुभव बताया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में शमी ने 8 टेस्ट और 14 वनडे मैच खेले हैं. लेकिन उन्होंने वहां महज एक ही टी-20 मैच खेला है. देखें वीडियो