`मैं जो हूं जौन एलिया हूं जनाब, इसका बेहद लिहाज़ कीजिएगा...`
Dec 14, 2020, 20:39 PM IST
उर्दू शायरी के चमिनस्तान में हज़ारों फूलों ने अपनी ख़ुशबू बिखेरी है. वक़्त तो गुज़रता गया और नए-नए फूल चमन को आबाद करते गए लेकिन कुछ ख़ुशबुओं का एहसास आज भी लोगों के दिलो-दिमाग़ पर छाया हुआ है. उन्हीं गुलों के हुजूम में एक फूल खिला जिसे दुनिया ने जौन एलिया के नाम से जाना और पहचाना. आज जौन एलिया का जन्मदिन है. इस खास मौके पर