Viral Video: काम के दौरान सो रहा था शख्स, फिर हो गया बड़ा कांड
Dec 15, 2022, 23:10 PM IST
JCB Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. इस वीडियो में एक आदमी काम करने के दौरान सोता नजर आ रहा है. इतनी देर में ही एक जेसीबी आती है और उसे मिट्टी के साथ उठा लेती है. ऐसे होते ही शख्स की आंख खुलती है और वह खुद को जेसीबी के पलड़े में पाता है.