झारखंड के इस मुस्लिम बच्चे को गुगल ने दिया 1.20 करोड़ का पैकेज, पिता ने कहा जीत ली दुनिया!
Aug 27, 2023, 19:28 PM IST
Irfan got 1.20 Crore Package: झारखंड के बोकारो के रहने वाले इरफान भाटी को गुगल ने 1 करोड़ 20 लाख का पैकेज ऑफर किया है. इरफान 29 अगस्त से गुगल के लंदन ऑफिस से रिसर्च टीम के जुड़कर अपना काम संभालेंगे. इरफान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. इससे पहले वह गूगल इंडिया में काम कर रहे थे. 2019 में बीटेक करने के बाद वह बायजूस और फ्लिपकार्ट जैसे कंपनी में काम कर चुके हैं.