VIDEO: यूटूबर ने गाया `झूमे जो पठान` का भोजपुरी वर्जन, लोग बोले, `लागल रहा मुन्ना`
May 13, 2023, 13:31 PM IST
Jhoome Jo Pathaan Bhojpuri: सोशल मीडिया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि यूट्यूबर अमरजीत झूमे जो पठान गाने का भोजपुरी वर्जन गा रहे हैं. अमरजीत के इस गाने को लेकर खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. आप भी देखिए वीडियो.