Jiah Khan suicide: सुसाइड से पहले जिया खान की वो दो आखिरी रातें जिसने ले ली उसकी जान?

फरीना खान Sep 22, 2022, 16:30 PM IST

Jiah Khan suicide case: एक कहानी जो मोकम्मल होने से पहले ही ख़त्म हो गई. एक अधूरी कहानी. एक ऐसी कहानी जो Light, Camera और Action के साथ शुरू तो हुई लेकिन फिर अंधेरे, गुमनामी और ख़ामोशी में खो गई और अधूरी रह गई. ये अधूरी कहानी है ख़ूबसूरत अदाकारा जिया ख़ान (Jiya Khan) की जिया ख़ान की इस अधूरी कहानी के तीन अहम किरदार हैं. ये किरदार तीन शहर हैं. न्युयॉर्क, लंदन और मुंबई कहा जाता है कि दुनिया के इन तीन शहरों में सपने हक़ीक़त में बदलते हैं, लेकिन जिया ख़ान की ज़िंदगी में ये तीनों शहर एक सपने की तरह आए और जिया का ख़्वाब अधूरा छोड़ गए. इन्हीं तीन शहरों ने जिया को दी अधूरी ज़िंदगी अधूरे ख़्वाब अधूरी मोहब्बत, और एक अधूरी कहानी इस अधूरी कहानी के आख़िरी दो दिन किसी फिल्म के Climax से कम नहीं थे, और इसकी शुरुआत होती है. एक जून से यानी जिया की मौत से ठीक दो दिन पहले 1 जून को जिया ख़ान एक फिल्म के ऑडिशन के लिए मुंबई से हैदराबाद गईं. ऑडिशन दिया भी, लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें वज़न बढ़ाने की सलाह दी यानी उन्हें फिल्म में रोल नहीं मिला Rejection के बाद जिया उसी शाम सात बजे हैदराबाद से वापस आ गईं वो सीधे अपने घर पहुंची वो बेहद परेशान थीं. Rejection की वजह से जिया Depression में थीं. वो बेहद तनाव में थीं. परेशान जिया रात नौ बजे अपने Boyfriend सूरज (Soraj) से मिलने उसके घर जूहू गईं. उस रात और दूसरे दिन यानी दो जून को वो सूरज के साथ उसके घर पर ही रहीं. फिर 2 जून की रात नौ बजे वो दोनों जूहू के ही एक फाइव स्टार होटल में डिनर करने गए, और डिनर के बाद सूरज ने जिया को उनके घर सागर संगीत ड्राप कर दिया. 3 जून यानी ख़ुदकुशी वाले दिन जिया और सूरज एक दूसरे के साथ फोन से संपर्क में रहे. मुंबई पुलिस के मुताबिक़ दोनों के बीच दस बार बातचीत हुई, और हर कॉल दो मिनट से ज़्यादा लंबी थी. इसके अलावा सात आठ मैसेजेज़ भी एक दूसरे के बीच एकस्चेंज हुए शाम सात बजे जिया ने जो कॉल सूरज को की थी. उसमें फिल्मों में रोल मिलने की बात की थी. फिल्म मिलने की खुशी में सूरज ने अपने नौकर देवा के हाथों जिया को एक बुके भेजा. इस बीच जिया ने सूरज को कई बार कॉल किया लेकिन सूरज ने फोन नहीं उठाया और फिर जिया ने सूरज को एसएमएस भेजा ‘Why are you So Cold?’ बाकि की कहानी जानने के लिए देखें वीडियो....

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link