JK Apni Party Press Conference: अलताफ बुखारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया सेब व्यापारियों का दर्द!

Sep 27, 2022, 17:01 PM IST

Altaf Bukhari JK Apni Party President: श्रीनगर में जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (JK Apni Party) के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (Altaf Bukhari) ने कहा की घाटी में सेब का कारोबार करने वाली ग्रोवर्स और किसानों की स्थिति बेहद खराब हो रही है उन्होंने कहा कि 4000 से लेकर 5000 तक सेब से भरी ट्रक को नेशनल हाईवे पर रोका गया जिसकी वजह से सेब के व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हुई है इससे उन्होंने कहा कि सभी सेब की ट्रकों को नेशनल हाईवे पर इजाजत नहीं दी जा रही है चलने की और बार-बार रोके जाने पर सेब की गाड़ियों में माल खराब हो रहा है, उन्होंने कहा कि घाटी के किसान अपने सेब बाहर की मंडियों में नहीं भेज पा रहे हैं उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह मोमेंट को आसान बनाएं.. इस खबर को हमारे रिपोर्टर FAROOQ WANI ने हमारे साथ साझा किया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link