जामिया की छात्राओं ने की Co-education की मांग, कहा पढ़ाई के साथ-साथ एक-दूसरे को समझना भी जरूरी!
Dec 08, 2023, 12:53 PM IST
JMI Girl Students: देश के फेमस यूनिवर्सिटी में से एक जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्राओं ने कहा कि हमें आठवीं के बाद Co-education में डालना चाहिए. छात्राओं का कहना है कि हम Co-education में बहुत कुछ सीखते हैं. आठवीं के बाद अगर एजुकेशन लड़कियों का अलग किया जाता है तो उसका हमारे मेंटालिटी पर काफी असर पड़ता है. को एजुकेशन में हम एक दूसरे को समझने की कोशिश करते है और हमारा शिक्षा पर भी इसका ज्यादा असर पड़ता है