जामिया की श्रुति शर्मा ने UPSC एग्जाम में किया टॉप, VC नज़मा अख्तर ने दी मुबारकबाद
May 30, 2022, 15:22 PM IST
UPSC 2021 Final Result: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्ज़ाम 2021 के फाइनल नजीतों का ऐलान कर दिया गया है. इस रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के RCA की छात्रा श्रुति शर्मा ने यूपीएससी में टॉप किया है. इस बार जामिया के आरसीए से कुल 23 उम्मीदवारो ने कामयाबी हासिल की है. जामिया की वीसी नज़मा अख्तर ने श्रुति शर्मा और जामिया ने छात्रों की इस नुमायां कामयाबी पर मुबारकबाद पेश की है.