BBC Documentry देखी तो JNU छात्रों को करना पड़ा पत्थरबाजी का सामना!
Jan 25, 2023, 07:28 AM IST
BBC documentary screnning in JNU Campus: BBC Documentry पूरे देश में एक नए विवाद की वजह बन गई है, सरकार ने इस Documentry को गलत बताकर उसे बैन करवा दिया गया था, लेकिन JNU छात्रों ने इसको देखने का फैसला किया और पूरे कैंपस में छात्र संघ ने इसकी स्क्रीनिंग करने की बात की जिसके बाद AVBP छात्रों ने पत्थरबाजी की जिससे कई लोग घायल होने की खबर भी आ रही हैं.. JNU छात्रों ने पुलिस से इसकी शिकायत की है.. देखें वीडियो