Joe Biden: जो बाइडेन की भारत के साथ दिखावे की दोस्ती, पीठ पीछे कर रहा पाकिस्तान की मद्द!
Sep 13, 2022, 18:34 PM IST
America Help to Pakistan: अमेरिका की तरफ़ भारत के लिए एक मन्फ़ी ख़बर है. दरअसल अमेरिका ने पाकिस्तान के हक़ में एक बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के साथ ही अमेरिकी सद्र जो बाइडेन ( Joe Biden) ने अमेरिका के साबिक़ सद्र डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक फैसले को पलट दिया है. ये पहली बार नहीं हैं जब बाइडेन, भारत की सुरक्षा के रास्ते में रुकावट बने हैं. वो पहले भी इस तरह से विलेन बने हैं. दरअसल बाइडेन जिस समय सीनेटर थे, वो एक ऐसा फैसला कर चुके थे जिसकी भारत ने बहुत बड़ी कीमत चुकाई. अब सद्र बनने के बाद बाइडेन ने एक बार फिर अपना वही पुराना रंग भारत को दिखा दिया है. बाइडेन इंतज़ामिया ने फैसला कर लिया है कि वो पाकिस्तान एयरफोर्स ( Pakistani Airforce) के पास मौजूद फाइटर जेट एफ-16 को अपग्रेड करेगा. सिर्फ इतना नहीं पाकिस्तान को इसके लिए 450 मिलियन डॉलर की मदद भी दे दी गई है यानी अमेरिका जो खुद को भारत का 'सच्चा साथी' बताता है उसने एक बार फिर भारत को धोखा दिया है...