Joe Biden Viral Video: बीच कार्यक्रम में मंच पर गिर पड़े Joe Biden, जोर-जोर से हंसने लगे ऑडियंस में बैठे लोग
Jun 02, 2023, 12:49 PM IST
Joe Biden Viral Video: सोशल मीडिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 80 वर्षिए जो बिडेन एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर ही गिर गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वे यूएक एयरफोर्स एकेडमी में ग्रेजुएशन सेरेमनी में पहुंचे थे. तभी स्टेज से अपनी सीट पर लौटने के वक्त, उनका पैर वहां रखा रेत से भरा बोरा से जा लगा और वे लड़खड़ाते हुए वहां गिर पड़े. देखें वीडियो