John Abrahim: बाइक लवर जॉन अब्राहम पहुंचे ग्रेटर नोएडा, MotoGP के लिए सीएम का किया धन्यवाद!
Sep 25, 2023, 16:13 PM IST
John Abrahim in MotoGP India: भारत में पहली बार हो रहे मोटोजीपी भारत 2023 इवेंट को देखने बाइक लवर और फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम पहुंचे. जॉन अब्राहम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "भारत में मोटोजीपी लाने के लिए मोटोजीपी को धन्यवाद. मैं इंडियन मोटोजीपी टीम को बधाई देना चाहता हूं. और मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. यूपी में भारत का पहला मोटोजीपी इवेंट्स आयोजन कराने के लिए. जॉन अब्राहम ने कहा कि ये मेरा भी सपना है कि मैं बच्चों के लिए एक अकादमी शुरू करूं